
गाज़ियाबाद: पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ के आदेश पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर कल्पना सक्सेना ने प्रशिक्षणरत पुलिस कर्मचारियों को ट्रेनिंग के दौरान पुलिस कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए उन्हें विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने पुलिसिंग से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं के साथ-साथ कंप्यूटर एवं अन्य आवश्यक जानकारियाँ भी प्रदान कीं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एडिशनल पुलिस कमिश्नर कल्पना सक्सेना ने मुख्यालय कमिश्नरेट द्वारा पुलिस लाइन्स में संचालित आरटीसी की अन्तर्कक्षीय कक्षाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, आरक्षियों के आधारभूत प्रशिक्षण के लिए चलाए जा रहे यूपी पुलिस इंटीग्रेटेड ऑनलाइन ट्रेनिंग पोर्टल एंड्रॉयड ऐप के संबंध में प्रशिक्षण एवं आवश्यक जानकारी दी गई।
यह पोर्टल,ऐप कॉन्स्टेबल के आधारभूत प्रशिक्षण को आधुनिक पुलिसिंग के नए मानकों के अनुरूप उच्च गुणवत्ता का बनाए रखने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से प्रत्येक प्रशिक्षु को लॉगिन आईडी द्वारा पाठ्य सामग्री पढ़ाई जाएगी। लर्निंग रिइन्फोर्समेंट के माध्यम से प्रशिक्षुओं को अभ्यास करने में सुविधा होगी।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कल्पना सक्सेना लगातार यह सुनिश्चित कर रही हैं कि आरक्षियों को बेहतर प्रशिक्षण मिले ताकि वे कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी रूप से लागू कर सकें। इसके लिए वे समय-समय पर प्रशिक्षणरत पुलिस कर्मचारियों को मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण प्रदान कर रही हैं।