Ghaziabad : एसीपी ने एनआर गार्डन में संभ्रांत लोगों के साथ की मीटिंग

  • कमिश्नरेट में चल रही योजनाओं और साइबर क्राइम पर लोगों को किया जागरूक
  • छोटी-मोटी समस्याओं को लेकर लोगों ने एसीपी के सामने रखी अपनी बात

Ghaziabad : पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ के आदेश पर देहात कप्तान सुरेंद्रनाथ तिवारी के निर्देशन में कमिश्नरेट में चल रही पुलिस की योजनाओं को लेकर अब पुलिस जनता के सामाजिक, गणमान्य, बुद्धिजीवी वर्ग, राजनीतिक एवं संभ्रांत लोगों के साथ मीटिंग कर उन्हें योजनाओं की जानकारी देने और साइबर क्राइम से जुड़े मामलों को लेकर जागरूक करने का कार्य करती हुई नजर आ रही है।

इसी कड़ी में एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल और थाना प्रभारी सर्वेश कुमार द्वारा क्षेत्र स्थित एनआर गार्डन में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। लगभग 2 घंटे चली इस मीटिंग में एसीपी वेव सिटी ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि उच्च अधिकारियों द्वारा जनहित और आमजन को ध्यान में रखते हुए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनसे जनता को काफी लाभ मिल रहा है। इनमें संवाद नीति पुलिस और जनता के बीच दूरी को कम कर रही है तथा फरियादियों की समस्याओं का समाधान भी हो रहा है। ‘वादी संवाद दिवस’ का आयोजन कर फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है।

एसीपी ने कहा कि साइबर क्राइम में खासतौर पर 35 वर्ष से अधिक उम्र के लोग हैकरों का निशाना बनते हैं। इसलिए जागरूक रहना बेहद जरूरी है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति का फोन या वीडियो कॉल आने पर, जो आपकी मेहनत की कमाई ठगने का प्रयास करते हैं, तुरंत पुलिस से संपर्क करें या साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सूचना दें।

उच्च अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस और जनता के बीच की दूरी कम करने का कार्य किया जा रहा है। विवेचकों को विशेष रूप से ईमानदारी से विवेचना करने की हिदायत दी गई है। छोटी-छोटी समस्याएं अब दूर होती हुई दिखाई दे रही हैं। यदि किसी भी पीड़ित को कोई समस्या आती है तो वह स्वयं फोन से या लिखित में कार्यालय को सूचित कर सकता है या अपने थाना प्रभारी को अवगत करा सकता है।

साफ तौर पर मकान मालिकों और फ्लैट ओनर्स को भी सूचित किया गया है कि वे अपने मकानों में रहने वाले किरायेदारों का सत्यापन कराएँ, ताकि अपराध की घटनाओं पर रोक लग सके। कई बार किरायेदार अपराध कर फरार हो जाते हैं और परेशानी का सामना मकान मालिक या फ्लैट ओनर को करना पड़ता है। इस तरह की छोटी-छोटी घटनाओं पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

इस मौके पर डॉक्टर मुजाहिद हुसैन उर्फ बाबू भाई, डॉक्टर सौलत पाशा, राजकुमार यादव, दिनेश कुमार यादव, एम.जे. चौधरी, अरुण चंद्र, अधिवक्ता आसिफ, पवन सोम, समीर चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग मीटिंग में शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें