
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हिंडन विहार में कबाड़ के गोदाम में गैस सिलेंडर काटने के दौरान रिसाव होने से सात लोगों की हालत बिगड़ गई। सिलेंडर से निकली गैस के कारण वहां मौजूद कामगार और आस-पास के गोदामों में मौजूद लोग रिसाव की चपेट में आए हैं।
सूचना पर पहुंची दमकल और पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिस गोदाम में सिलेंडर में रिसाव हुआ। उसे सील नहीं किया गया है। सिर्फ कुंडा लगाकर छोड़ दिया गया है। इससे घटनास्थल पर मौजूद लोगों में नाराजगी व्याप्त है।
यह भी पढ़े : बिहार SIR वोटर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा- ‘एंटी वोटर और अलगाववादी है ये जांच’