घाटमपुर : मायके से पत्नी को ले जा रहा था घर, बंबा में गिरी अनियंत्रित ऑटो, दंपति घायल

कानपुर। जिले के घाटमपुर के धरमंगधपुर गांव के पास स्थित बंबा में कार से बचने में अनियंत्रित ऑटो बंबा में पलट गया। हादसे में ऑटो सवार दंपति घायल हो गए, जबकि बच्चे बाल-बाल बच गए। इसके बाद ऑटो चालक मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस ने घायल दंपति को पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर सभी को घर भेज दिया।

अनियंत्रित ऑटो पलटा दंपति घायल

घाटमपुर थाना क्षेत्र के स्योढारी गांव निवासी 45 वर्षीय गुरु प्रसाद पुत्र रामलाल ने बताया कि वह अपनी ससुराल परौली गया था। जहां से देर शाम वह अपनी पत्नी सोनी व दो बेटे 10 वर्षीय सूरज और 8 वर्षीय दुर्गेश को लेकर ऑटो से स्योढारी गांव लौट रहे थे। तभी घाटमपुर थाना क्षेत्र के धरमंगधपुर गांव के किनारे स्थित बंबा के पास पहुंचते ही सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से बचने में ऑटो अनियंत्रित होकर बंबा में जा पलटा। हादसे में ऑटो सवार दंपति घायल हो गए।

वहीं, मासूम बाल बाल बचे है। ऑटो चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर सभी को घर भेज दिया है। घाटमपुर थाने के क्राइम इंस्पेक्टर खुर्शीद अहमद ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी, घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई