घाटमपुर हादसा : तेज़ टक्कर में ट्राला चालक की मौत, क्लीनर गंभीर रूप से घायल

कानपुर : घाटमपुर के तेज़कमलपुर मोड़ के पास ट्राला और ट्रैक्टर ट्रॉली की आमने सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी, कि दोनो अनियंत्रित होकर खड्ड में जा पलटे। हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गई। वहीं क्लीनर गंभीर घायल हुआ है। मौके पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से पतारा सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में घायल को जिलास्पताल रेफर कर दिया है।

घाटमपुर थाना क्षेत्र के तेज़ कमलपुर मोड़ के पास घाटमपुर की ओर से कानपुर जा रहे ट्राला की सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ंत हो गई। हादसे में ट्राला चालक दहिला लोनी कटरा बाराबंकी निवासी अनमोल वर्मा उर्फ शिव प्रसाद की मौके पर मौत हो गई। वहीं साथी क्लीनर बाराबंकी के खरसतीया निवासी हरिकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में घायल को कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनो को सूचना देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि मृतक के परिजनो को सूचना देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर