
लखनऊ डेस्क: Tata मोटर्स इस वित्तीय वर्ष के अंत में अपनी गाड़ियों पर शानदार ऑफर पेश कर रही है, जिससे ग्राहकों को 1 लाख 35 हजार रुपये तक की बचत हो सकती है। मार्च 2025 में, Tata ने अपनी गाड़ियों पर पहले से भी बड़े डिस्काउंट्स की घोषणा की है। यह ऑफर MY2024 और MY2025 मॉडल्स पर उपलब्ध है। इस डिस्काउंट ऑफर में कंज्यूमर डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज और स्क्रैपेज बोनस भी शामिल हैं। Tata की गाड़ियों पर मिलने वाला सबसे बड़ा डिस्काउंट 1.35 लाख रुपये तक है। इस ऑफर में Tata की नेक्सन, हैरियर, अल्ट्रोज, पंच, टियागो, टिगोर, कर्व, सफारी और हैरियर जैसी कारों को शामिल किया गया है।
Tata कर्व पर डिस्काउंट ऑफर: Tata कर्व, जो पिछले साल लॉन्च हुई थी, पर मार्च 2025 में डिस्काउंट मिल रहा है। MY2024 मॉडल पर 30 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है, और यह ऑफर सभी वेरिएंट्स पर लागू है। हालांकि, MY2025 मॉडल पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
Tata टियागो और टिगोर पर डिस्काउंट ऑफर: टाटा टियागो के MY2024 मॉडल पर 35 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि MY2025 मॉडल पर 25 हजार रुपये तक के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। यह ऑफर पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट्स पर लागू है, लेकिन XE ट्रिम पर यह ऑफर उपलब्ध नहीं है। टाटा टिगोर के MY2024 मॉडल पर 45 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है, जबकि MY2025 मॉडल्स पर 30 हजार रुपये तक के डिस्काउंट्स मिल रहे हैं।
टाटा नेक्सन पर 45 हजार रुपये तक का डिस्काउंट: टाटा नेक्सन के सभी फ्यूल ऑप्शन पर MY2024 मॉडल्स पर 45 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं MY2025 मॉडल्स पर केवल 15 हजार रुपये की बचत की जा सकती है। नेक्सन CNG के MY2025 मॉडल्स पर कोई ऑफर नहीं है।
टाटा सफारी और हैरियर पर 75 हजार रुपये तक का डिस्काउंट: टाटा हैरियर और सफारी के MY2024 मॉडल्स पर 75 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें 50 हजार रुपये के कंज्यूमर बेनिफिट्स और 25 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इन दोनों गाड़ियों के MY2025 मॉडल्स पर भी 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।