
अहमदाबाद : जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज आज अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद उन्होंने सुबह साढ़े 9 बजे पीएम मोदी के साथ साबरमती आश्रम का दौरा किया। दोनों नेता साबरमती रिवरफ्रंट का भी निरीक्षण करेंगे और इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे।
सवा 11 बजे गांधीनगर के महात्मा मंदिर में पीएम मोदी और मर्ज के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। बैठक में भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी की प्रगति, ग्रीन अमोनिया, सबमरीन डील, व्यापार, निवेश, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट, रक्षा और विज्ञान-इनोवेशन जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।
फ्रेडरिक मर्ज के साथ 25 बड़ी जर्मन कंपनियों के सीईओ शामिल बिजनेस डेलीगेशन भी भारत आया है। जर्मनी भारत में 9वां सबसे बड़ा विदेशी निवेशक है और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 51.23 अरब डॉलर का है।
डिफेंस डील पर फोकस
पीएम मोदी और मर्ज की बैठक में करीब 8 अरब डॉलर की सबमरीन डील पर अंतिम मुहर लग सकती है। इसमें 2500 टन वजनी टाइप 214NG सबमरीन का निर्माण शामिल है, जो एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन तकनीक से लैस होगी। TKMS जर्मनी से डिजाइन और तकनीकी सलाह देगा, जबकि MDL भारत में इन पनडुब्बियों का निर्माण करेगा।
ग्रीन एनर्जी पर संभावित डील
मुलाकात के दौरान ग्रीन एनर्जी पर भी समझौता हो सकता है। जर्मनी की यूनिपर कंपनी भारत से हर साल 2.5 लाख मीट्रिक टन ग्रीन अमोनिया खरीद सकती है, जिसका इस्तेमाल ग्रीन हाइड्रोजन बनाने में होगा।










