
वैभव शर्मा
गाजियाबाद। इन दिनों बाबा का बुलडोजर हॉट सिटी में अवैध कॉलोनियों पर लगातार गरज रहा है। इसी कड़ी में जीडीए जोन 8 में सात जगह पर विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों को बाबा के बुलडोजर ने जमीदोज कर दिया। अवैध कॉलोनियों के खिलाफ चल रहे जीडीए के अभियान से भू माफियाओं में खलबली मची हुई है। वही जिन लोगों ने माफियाओं के बहखावे में आकर इन अवैध कॉलोनियों में प्लाट खरीद लिए है, वह अब पछता रहे है। अभी हाल ही में जीडीए ने अवैध कॉलोनियों की एक सूची जारी कर लोगों को सचेत किया था कि वे इन अवैध कॉलोनियों में किसी भी तरह से खरीद फरोख्त नही करे।
मिली जानकारी के मुताबिक जोन 8 अंतर्गत ट्रोनिका सिटी क्षेत्र में रेखा गार्डन के नाम से कुछ भू माफिया अवैध कॉलोनी को विकसित कर रहे थे। खास बात यह है कि बिल्डर ने 20 बीघा जमीन पर बाउंडरी करके ऑफिस बना दिया था। जीडीए को अवैध कॉलोनी की शिकायत मिली और बुलडोजर से विकसित हो रही कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया गया। इसी क्रम में ट्रोनिका सिटी क्षेत्र के ही खड़खडी रोड व सबलूगढ़ी पर छह जगह अवैध कॉलोनियों को विकसित किया जा रहा था। जीडीए की टीम ने बाबा के बुलडोजर से विकसित हो रही सभी छह कॉलोनियों को भी ध्वस्त कर दिया है।
इस संबंध में जीडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि हॉट सिटी में जीडीए लगातार अवैध निर्माण और कॉलोनियों पर ध्वतिकरण की कार्यवाही कर रहा है। जीडीए अपर सचिव ने बताया कि क्षेत्र के अंदर किसी भी तरह का अवैध निर्माण और कॉलोनियों को विकसित नही होने देंगे। अगर किसी ने भी अवैध निर्माण और कॉलोनी बनाई तो उसे ध्वस्त कर दिया जायेगा।













