किराया मांग लिया तो मालकिन की कर दी हत्या, शव के टुकड़े किए फिर सूटकेस में भरकर बेड के नीचे छिपाया

Gaziabad : गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में एक मकान मालकिन की किरायेदार दंपती ने किराया मांगने पर बेरहमी से हत्या कर दी। महिला का शव सूटकेस में मिला, जिसे बेड के नीचे छिपाया गया था। पुलिस ने आरोपी दंपती को हिरासत में ले लिया है। मृतका, दीपशिखा शर्मा, अपने किरायेदारों से किराया मांगने गई थीं, लेकिन फिर वापस नहीं लौटीं। संदेह होने पर सोसायटी के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उनका शव बरामद हुआ।

गाजियाबाद में राजनगर एक्सटेंशन स्थित ओरा काईमोरा सोसायटी में बुधवार रात दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई। चार महीने से किराया न देने वाले किरायेदार दंपती ने किराया मांगने पहुंची मकान मालकिन की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोप है कि हत्या के बाद महिला के शव के टुकड़े किए गए और उन्हें सूटकेस में भरकर बेड के नीचे छिपा दिया गया। पुलिस ने आरोपी दोनों किरायेदार दंपती को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

राजनगर एक्सटेंशन की ओरा काईमोरा सोसायटी निवासी उमेश शर्मा के दो फ्लैट हैं। एक फ्लैट में वह अपने परिजनों के साथ रहते हैं, जबकि दूसरा फ्लैट उन्होंने किराए पर दिया हुआ है। बुधवार शाम उनकी पत्नी, 48 वर्षीय दीपशिखा शर्मा, अपने दूसरे फ्लैट पर किराया मांगने पहुंचीं थीं।

उमेश शर्मा ने अपना फ्लैट संजय नगर निवासी ट्रांसपोर्टर अजय गुप्ता और उसकी पत्नी आकृति गुप्ता को आठ महीने पहले 18 हजार रुपये प्रतिमाह किराए पर दिया था। बताया जाता है कि पिछले तीन–चार महीनों से किराया नहीं मिला था। बुधवार शाम को दीपशिखा शर्मा किराया मांगने उनके किरायेदारों के फ्लैट पहुंचीं, लेकिन कई घंटों तक वापस नहीं लौटीं।

देर रात तक दीपशिखा शर्मा के न लौटने पर उनकी घरेलू कामगार को अनहोनी का आशंका हुई। उसने तुरंत ही किरायेदारों के फ्लैट पर जाकर देखा, जहां आरोपियों ने उसे गुमराह करने की कोशिश की। इस बीच, सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की गई। फुटेज में दीपशिखा शर्मा शाम के समय किरायेदारों के टावर में जाती दिखीं, लेकिन बाहर निकलते हुए नहीं दिखाई दीं।

हत्या का खुलासा

इसके बाद सोसायटी के लोगों का शक गहरा गया। संदेह होने पर वे किरायेदारों के फ्लैट तक पहुंचे। इस दौरान आरोपियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग भी एकत्र हो गए और तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट की तलाशी ली, जहां बेड के नीचे रखे सूटकेस में महिला का शव बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार, महिला की धारदार हथियार से हत्या कर शव के टुकड़े किए गए थे।

एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय ने बताया कि, “सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी दंपती को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि, किराया न देने और मकान मालकिन द्वारा फ्लैट खाली करने की चेतावनी से नाराज होकर हत्या की गई है। फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है।”

यह भी पढ़े : ‘यूरोपीय देश छोटे सुअर हैं’, क्या समझौते के मूड में नहीं हैं पुतिन? किस बात पर आ गया गुस्सा…

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें