अनूठी पहल : शहर में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को महापौर व नगर आयुक्त ने किया पुरस्कृत

  • डीसीसीसी के सफलतापूर्वक 3 वर्ष पूर्ण
  • अनूठी पहल : शहर में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को महापौर व नगर आयुक्त ने किया पुरस्कृत
  • जन सहयोग से शहर में किया जा रहे हैं बेहतर कार्य- नगर आयुक्त
  • डेडीकेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर शहर वासियों के लिए लाभकारी- महापौर

गाजियाबाद। कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के 3 वर्ष पूर्ण होने पर उत्तर प्रदेश के सभी नगर निकायों मे सम्मान समारोह आयोजित किए गए। इसी क्रम में गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय पर भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें शहर में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर न केवल सफाई मित्रों को गाजियाबाद नगर निगम द्वारा सम्मानित किया गया बल्कि शहर वासियों में से भी बेहतर शहर हित में कार्य करने वालों को निगम द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें कई सामाजिक संस्थाओं स्कूल तथा समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। मौके पर अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश प्रभारी उद्यान डॉक्टर अनुज और गाजियाबाद नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर शिवम उपस्थित रहें।

डेडीकेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर को आज 3 वर्ष पूर्ण हुए हैं

नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि गाजियाबाद नगर निगम में डेडीकेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर को आज 3 वर्ष पूर्ण हुए हैं जिसमें प्रतिदिन प्रात 4:00 बजे से ऑनलाइन साफ-सफाई की व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा मॉनिटरिंग करने का कार्य प्रारंभ हो जाता है जिसकी टीम को आज सम्मानित किया गया इसके अलावा शहर में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भी सम्मानित करते हुए मोमेंटो भेंट किए गए उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्र, स्कूल समाजसेवी जो सफाई व्यवस्था को बेहतर करने में निगम का सहयोग करते हैं उनको सम्मानित किया गया

इसके अलावा हम कंपोस्टिंग व अन्य योजनाओं को सफल बनाने के कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया गया, अंतिम चौधरी प्रिंसिपल बी गर्ल्स स्कूल, जयंत आनंद वार्ड संख्या 69 लोहिया नगर के निवासी, रमा त्यागी आर्य नगर कोटगांव, विजेंद्र कुमार संजय नगर रमिता ग्रीन फील्ड स्कूल, निधि गोद जीकेजी इंटरनेशनल स्कूल, योगेश कुमार DCCC ऑपरेटर को सम्मानित किया गयाl

समस्याओं के समाधान में भी बेहतर कार्य

महापौर सुनीता दयाल द्वारा बताया गया कि गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में आयोजित डेडीकेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से जन समस्याओं के समाधान में भी बेहतर कार्य निगम अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है जो की सराहनीय है

लखनऊ में सम्मान शहर के लिए गर्व का विषय

गाजियाबाद नगर निगम को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित भी किया जा रहा है जिसके प्रशस्ति पत्र लेने के लिए अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार द्वारा कार्यक्रम में भाग लिया गया है, जो कि शहर के लिए गर्व का विषय है आयोजित कार्यक्रम में महापौर तथा नगर आयुक्त द्वारा सभी उपस्थित जनों को आगे भी इसी प्रकार शहर हित में कार्य करने के लिए मोटिवेट किया गयाl

मंत्री नगर विकास द्वारा सम्मानित किया

अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार द्वारा बताया गया कि गाजियाबाद नगर निगम अंतर्गत चल रहे डेडीकेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर के तीन वर्ष सफलतापूर्वक संपन्न होने पर गाजियाबाद नगर निगम को मंत्री नगर विकास द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही गाजियाबाद नगर निगम में जन सहयोग से किया जा रहे कार्यों की सराहना भी की गईl

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर