गाजियाबाद। कमिश्नरेट के टीला मोड़ थाना क्षेत्र में स्थित सिकंदरपुर चौकी इंचार्ज की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में चौकी इंचार्ज द्वारा एक महिला से अभद्र भाषा शैली में बात करते हुए नजर आए हैं। जिसे उच्च अधिकारियो द्वारा संज्ञान लिया गया और उन्हें लाइन हाजिर करने का कार्य किया गया है।
जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र में एक पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला द्वारा शिकायती पत्र चौकी में दिया गया था। अरोप है कि चौकी इंचार्ज द्वारा बिना जांच पड़ताल के महिला के पारिवारिक सदस्य को पूछताछ के लिए चौकी लाया गया था।
हालांकि पीड़ित महिला द्वारा वीडियो में साफ तौर पर चौकी इंचार्ज से पूछा जा रहा है कि साहब उनकी क्या गलती है, अगर कोई झूठी शिकायत देगा तो क्या उस पर भी मुकदमा कर लेंगे, तो वही चौकी इंचार्ज द्वारा वीडियो में भाषा शैली का गलत तरीके से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं धमकाते हुए साफ तौर पर कह रहे हैं कि जाओ किसी से भी शिकायत कर दो, अगर वह फर्जी रेप का केस दर्ज कराएगी तो मैं मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दूंगा, तुम चाहती हो कि जेल चला जाए, जाओ अब उस बचा लेना। इस तरह की भाषा का इस्तेमाल चौकी इंचार्ज द्वारा किया जा रहा था। जिसकी वीडियो किसी सख्स द्वारा बनाई गई और सोशल मीडिया पर वायरल की गई है।
वीडियो के वायरल होने के उपरांत पुलिस के उच्च अधिकारियो द्वारा वीडियो का संज्ञान लिया गया और चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार सिकंदरपुर चौकी इंचार्ज की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
सोशल मीडिया का संज्ञान लेते हुए चौकी इंचार्ज विमल कुमार को लाइन हाजिर किया गया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।