
गाजियाबाद। कविनगर थाने की पॉश कालोनी राजनगर सेक्टर -3 में एक घरेलू नौकरानी ने खाने में नशीला पदार्थ दे दिया। जब परिवार के लोग बेहोश हो गए तो नौकरानी घर मे रखे लाखों रुपये के आभूषण लेकर फरार हो गयी। हालांकि घर के बुजुर्ग ने तबियत अच्छी नहीं होने के कारण खाना नहीं खाया था। जिस कारण वह बेहोश नहीं हुए तो नौकरानी ने उन्हें टॉयलेट में बंद कर कर दिया और वारदात को अंजाम दिया।
83 वर्षीय बीसी बंसल राजनगर सेक्टर तीन में परिवार के साथ रहते हैं। परिवार में उनके अलावा उनकी पत्नी कमलेश बंसल (78) के अलावा एक बेटी मेघना है। श्री बंसल ने घरेलू के काम के लिए ईशा नाम की नौकरानी को रखा था। वह घर में खाना बनाने से लेकर सारे काम करती थी। घटना की रात्रि बीसी बंसल की तबीयतठीक नहीं थी। जिस कारण उन्होंने खाना नहीं खाया। मगर पत्नी और बेटी ने खाना खाया। खाना खाते ही वे बेहोश हो गयी।
इसी दौरान ईशा ने श्री बंसल को घर के बाथरूम में लॉक कर घर में रखी नगदी-जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। बंसल के शोर मचाने पर मेघना मदहोशी की हालत में ही किसी तरह बेडरूम से बाहर आई और उन्हें बाहर निकाला।
इस दौरान मेघना ने देखा कि ईशा के साथ तीन अन्य लोग दीवार फांदकर भाग रहे हैं। तत्काल ही शोर मचाकर आस-पास के लोगों को बुलाया गया जबकि पुलिस को सूचना दी गई। इस घटना के बाद हालत बिगड़ने पर मेघना, श्रीबंसल और उनकी पत्नी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनके खाने में जहर होने की पुष्टि चिकित्सकों ने कर दी। बीसी बंसल ने इस बाबत पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। एसीपी स्वतन्त्र कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्दी ही आरोपित पुलिस गिरफ्त में होंगे।