गायत्री मंत्र को पूरे विश्व में पहुंचा रहा गायत्री परिवार: मैखुरी

उत्तरकाशी। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज प्रतिनिधि दिनेश चंद्र मैखुरी द्वारा जिला गायत्री परिवार ट्रस्ट परिजनों के साथ संक्षिप्त बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मैखुरी ने कहा गुरूदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य ने गायत्री मंत्र को पूरे विश्व में पहुंचाने का कार्य किया। आज करोड़ों लोगों के जीवन में परिवर्तन कर उन्नति के मार्ग पर प्रशस्त किया है। आज गायत्री परिजन शांतिकुंज के विभिन्न कार्यक्रमों को समाज के साथ मिलकर सफल बना रहे हैं।

उन्होंने बताया कि आज की सबसे विकट समस्या है युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति। युवा पीढ़ी को नशे से मुक्त करने हेतु विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संकल्प पत्र भरवाए जा रहे हैं। साथ ही नशा मुक्त जन जागरण रैली निकाली जा रही है।

शांतिकुंज सहित उत्तराखंड के सभी जनपदों में रैली निकाली जा रही है। उत्तरकाशी में भी विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर गायत्री परिजन विभिन्न धार्मिक सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर जन जागरण रैली निकाल रहा है। गायत्री परिवार के सदस्यों ने उत्तरकाशी पुलिस द्वारा नशामुक्त अभियान के तहत की जा रही त्वरित कार्यवाही की सराहना की। इस अवसर पर गायत्री परिवार सदस्य आनंद प्रकाश नौटियाल, मुरली मनोहर भट्ट, चंद्रप्रकाश बहुगुणा, अजय प्रकाश बडोला आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें