
Gautambuddha Nagar : नोएडा के थाना फेस-दो में एक सिक्योरिटी प्रोवाइडर कंपनी के अधिकारी ने नामी माेबाइल बनाने वाली कंपनी में संविदा पर कार्यरत तीन कर्मियाें पर लाखों रुपये कीमत के मोबाइल चोरी का आराेप लगाया है। मामले की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर थाना पुलिस जांच कर रही है।
फेस-दो के थाना प्रभारी विंध्याचल तिवारी ने बताया कि मंगलवार की बीती रात को राजीव प्रभाकर ने थाने में तहरीर दी। उन्हाेंने बताया कि उनकी कंपनी मोबाइल बनाने वाली सैमसंग कंपनी में सिक्योरिटी प्रोवाइड कराती है। उन्हाेंने बताया कि सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड सेक्टर 81 के प्रतिष्ठान से अचानक काफी संख्या में मोबाइल चोरी हाे गए। इस संबंध में जब कंपनी की ओर से सूचित किया गया ताे उन्हाेंने सीसीटीवी फुटेज चेक किए ताे पता चला कि हाउसकीपिंग का काम करने वाले तीन कर्मियाें अजय कुमार, ध्रुव सिंह और बबलू ने कंपनी से लाखों रुपये कीमत का मोबाइल चोरी किए हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर तीनों आरोपाताें के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर रही है।