गौतमबुद्ध नगर : युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

गौतमबुद्ध नगर : थाना फेस-दो क्षेत्र के गेझा गांव में रहने वाले 19 वर्षीय युवक ने बीती रात मानसिक तनाव के चलते अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना फेस-दो के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि गेझा गांव में रहने वाले लव कुमार पुत्र दीपेंद्र उम्र 19 वर्ष ने बीती रात को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतक अपने जीजा के साथ यहां पर रहता था, तथा एक प्राइवेट कम्पनी में काम करता था। पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लग रही है।

ये भी पढ़ें: सीतपुर : यूरिया नहीं मिलने पर किसानों ने बम्बेरा सोसाइटी पर धरना शुरू किया

हरदोई : बाइक-ट्रैक्टर टक्कर में पिता-पुत्री की मौत, युवक गंभीर रूप से घायल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें