
“यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की 84 वीं बैठक में अहम निर्णय”
भास्कर समाचार सेवा
गौतमबुद्ध नगर। जेवर एयरपोर्ट फेस -2 के विस्तारीकरण में अपनी जमीन देने वाले किसानों को अब समान मुआवजा दिया जाएगा। जिसके तहत अब आकलपुर, मकसूदपुर व म्याना में भू-स्वामियों से आपसी कय ,अग्रिहण की गई भूमि का मुआवजा भी 4300 रुपए प्रति वर्ग मीटर की दर से दिया जाएगा जो पहले 3808 रुपए प्रति वर्ग मीटर निर्धारित की गई थी। उल्लेखनीय है कि
यमुना एक्सप्रेसवे के समस्त अधिसूचित क्षेत्र में एक जनपद में प्रतिकर की दर एक समान होती है। सर्किल रेट के भिन्न-भिन्न होने के बावजूद भी कृषकों की मॉग यही रहती है कि उन्हें प्रतिकर अथवा भूमि की कीमत एक समान ही होनी चाहिए। बोर्ड बैठक में लिए गए निर्णय से इन गांवों के भूस्वामी अब काफी हद तक संतुष्ट नजर आ रहे हैं।
इन्टरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर के विस्तारीकरण (स्टेज-2/ फेज-2 व स्टेज-2,// फेज-3) व प्राधिकरण के सेक्टर-10 के लिए शासन द्वारा निर्धारित भूमि कय की दरों के अनुसार ही रू4300 /रूपये प्रतिवर्गमीटर (वार्षिकी, एक्सग्रेसिया सहित) अथवा रू.3808 /प्रतिवर्गमीटर वार्षिकी, एक्सग्रेसिया सहित) व 07 प्रतिशत आबादी भूखण्ड निर्धारित किये जाने की सस्तुति की गई है। भूमि कय की उक्त दरें एकमुश्त हैं। इसके अलावा बैठक में प्राधिकरण द्वारा आवंटित किए जाने रिहायशी, औद्योगिक तथा व्यवसायिक भूखंडों की दरों में भी 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत आवसीय भूखंडों की दरें 25900 रुपए प्रति वर्ग मीटर से बढ़ाकर 35000 रुपए प्रति वर्ग मीटर निर्धारित की गई है।
जबकि वाणिज्यिक सैक्टर प्लान व्यवसायिक 51800 रूपए प्रति वर्ग मीटर से बढ़ाकर 70000 रुपए प्रति वर्ग मीटर एवं मास्टर प्लान व्यवसायिक की दरें 62200 रुपए प्रति वर्ग मीटर से बढ़ाकर 84000 रूपए प्रति वर्ग मीटर निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है। इसी तरह ग्रुप हाउसिंग की दरें 32375 रुपए प्रति वर्ग मीटर से बढ़ाकर 52500 रूपए प्रति वर्ग मीटर निर्धारित करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा औद्योगिक भूखंडों की दरों में भी इसी प्रकार 5 प्रतिशत की वृद्धि की गई है ।
गौरतलब है कि शुक्रवार को सम्पन्न 84वीं बोर्ड बैठक में प्राधिकरण के सभाकक्ष में आलोक कुमार, अध्यक्ष, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण / प्रमुख सचिव, औद्योगिक विकास विभाग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी / सदस्य सचिव-प्राधिकरण बोर्ड डा. अरूण वीर सिंह द्वारा संचालक मण्डल के समक्ष प्राधिकरण के विभिन्न विभागों से सम्बंधित एजेण्डा बिन्दु भी प्रस्तुत किये गये।