गौतमबुद्ध नगर : नाबालिग लड़की की छत से गिरकर माैत

गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश में जनपद गाैतमबुद्धनगर के थाना फेस-दो में साेमवार की देर रात काे एक नाबालिग लड़की की छत से गिरकर माैत हाे गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

थाना फेस-दो के प्रभारी विंध्याचल तिवारी ने मंगलवार को बताया कि इलाहाबास गांव में रहने वाली कुमारी आरुषि (17) बीती देर रात को छत पर थी। परिजनों के मुताबिक, अचानक बेटी छत से गिर गई। चीख सुनकर परिजनाें ने कमरे से बाहर निकलकर देखा तो बेटी आरूषि तड़प रही थी। उसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि लड़की कैसे गिरी इसके बारे में परिवार के लोगों को कोई जानकारी नहीं है। मामला संदिग्ध मानते हुए शव को पोस्टमार्टम भेजकर छानबीन की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें