गौतमबुद्ध नगर : चरित्र पर शक के चलते पति ने की पत्नी की हत्या

गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के दादरी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह पति ने अपनी पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित पति को हिरासत में ले लिया। आरोपित को पत्नी के चरित्र पर शक था और इसी वजह से उसने हत्या की।

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि दादरी थाना क्षेत्र के रामपुर फतेहपुर गांव में किराये पर रहने वाले सोनू शर्मा ने पत्नी चंचल (28) की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। सुबह घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आराेपित पति सोनू को हिरासत में ले लिया।

पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसकी शादी को आठ साल हुई थी। उसे शक है कि उसकी पत्नी के किसी और पुरुष के साथ अवैध संबंध हैं। इसे लेकर उसका उससे कई बार झगड़ा भी हुआ। रविवार को भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ और गुस्से में आकर मैंने पत्नी चंचल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें