गाैतमबुद्धगर : रोज मारता-पीटता था पति, प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने कर ली आत्महत्या

UP News : उत्तर प्रदेश में गाैतमबुद्धगर के थाना जेवर में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके बेटी के पति द्वारा उसको प्रताड़ित किया गया, जिसकी वजह से उसने आत्महत्या कर लिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपित पति को आज गिरफ्तार कर लिया है ।

थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि राजवीर सिंह पुत्र सिद्धार्थ सिंह ने आज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह जनपद बुलंदशहर के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार उनकी बेटी रूबी (27) की शादी 28 फरवरी वर्ष 2017 को कृष्ण पुत्र श्री राम निवासी गांव कानी गढ़ी के साथ हुई थी। पीड़ित के अनुसार 22 अक्टूबर को उनकी बेटी ने अपनी मां को फोन करके बताया कि उसके पति ने उसके साथ मारपीट की है। उसके बाद गांव कानी गढ़ी के कुछ लोगों ने उसके भाई को 22 अक्टूबर को ही शाम के समय फोन करके बताया कि रूबी ने पंखे से फंदा लगा लिया है। उसे कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

उन्होंने बताया कि जब वे लोग कैलाश अस्पताल जेवर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी बेटी की मौत हो गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपित पति को आज गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने परिवारवाद पर बोला हमला, कहा- ‘वे लोग परिवार के लिए और हम लोग जनता के लिए कार्य करते हैं’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें