कार ने मारी बाइक में टक्कर, एक की मौत

गौतम बुद्ध नगर, नोएडा : थाना सेक्टर 113 क्षेत्र में पांच सितंबर शुक्रवार काे एक कार ने बाइक सवार दाे लाेगाें काे टक्कर मार दी। हादसे में एक ही माैत अस्पताल में हाे गई, जबकि दूसरे का इलाज जारी है।

थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने शनिवार काे बताया कि पांच सितंबर को ग्राम साेनपुर निवासी दिनकर निषाद अपने दोस्त अमरजीत के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहा था। दाेनाें जैसे ही एफएनजी रोड के पास पहुंचे तभी एक अज्ञात कार चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान दिनकर निषाद को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस मामले में दिनकर के जीजा राजेश कुमार निषाद ने थाने में बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें: मुंबई में बम ब्लास्ट की धमकी देने वाला नोएडा से गिरफ्तार

Amethi : पुलिस बता रही दुर्घटना में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें