गाैतमबुद्धनगर : लापता श्रमिक का शव निर्माणाधीन सोसाइटी में फंदे से लटका मिला

गाैतमबुद्धनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद गाैतमबुद्धनगर में थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र से एक लापता मजदूर का शव निर्माणाधीन सोसाइटी के एक फ्लैट में फंदे से लटका मिला है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

थाना प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह ने साेमवार काे बताया कि रविवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर 150 में निर्माणाधीन गोदरेज पाल्म रिट्रीट सोसाइटी के 17वीं मंजिल पर एक व्यक्ति ने फायर सुरक्षा के लिए लगे लोहे के पाइप से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। यह सूचना तब मिली जब वहां से बदबू आने लगी। वहां काम करने वाले लोगों ने जाकर मौके पर देखा ताे शव काे लटका देखकर पुलिस काे सूचित किया।

मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मृतक अमराेहा जनपद का रहने वाला अरमान (21) है। पूछताछ में पता चला कि 18 अगस्त से मृतक युवक लापता था और इसी सोसाइटी में मजदूरी करता था। लापता बेटे के संबंध परिजनों ने थाना नॉलेज पार्क में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

थाना प्रभारी ने बताया कि उसने आत्महत्या का कारण और परिजनाें की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें