मानक विहीन बन रही गोशाला, बीडीओ बोले- निर्माण कराने वाली संस्था के खिलाफ होगी कार्रवाई

सीतापुर। जिले में विकासखण्ड गोंदलामऊ के ग्राम पंचायत रौसिगंपुर के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में मानक को अनदेखा करके गौशाला निर्माण करवाया जा रहा है। गौशाला में जमकर धांधली की जा रही है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रामीणों में गौशालाएं बनवाने के लिए लाखों रुपए का बजट दिया है लेकिन भ्रष्टाचार के आगे सरकार के सारे प्रयासों पर पानी फेर रहे हैं। सरकार के सारे मानक धरे के धरे रह गए मानक बिहीन ईट से लेकर खराब मौरंग और अधिक बालू मिलाई जा रही है।

घटिया मसाले का प्रयोग किया जा रहा है, जहां पर गिट्टी तोड़कर फर्श बनाई जाती हैं वहा पर ईट का आधा बिछाया जा रहा है घाटियां मसाले का प्रयोग किया जा रहा है। एक नाबालिक भी कार्य करते हुए पाया गया।

वहीं जब इस सम्बन्ध में बीडीओ गोंदलामऊ प्रवीण कुमार से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। जेई को भेजकर गोशाला में हो रहे निर्माण कार्य की जांच कराई जाएगी। अगर क्वालिटी से खिलवाड़ किया जा रहा है तो निर्माण कराने वाली संस्था के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई