लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस एक बाद एक झटके लगातार लग रहे है दरअसल गौरव वल्लभ ने सुबह अपना इस्तीफा दिया था और अब बीजेपी में शामिल हो गए है उन्होंने सुबह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजे इस्तीफे में लिखा था कि वह कांग्रेस में काफी असहज महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने कांग्रेस द्वारा अयोध्या के राम मंदिर को लेकर उठाए गए कदम पर भी निराशा व्यक्त की थी और कांग्रेस नेताओं द्वारा सनातन धर्म के खिलाफ टिप्पणी पर भी दुख जताया था। गौरभ वल्लभ अर्थशास्त्र के प्रोफेसर हैं और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता थे। भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा से टीवी बहस में “ट्रिलियन में कितने शून्य” पूछकर वह काफी चर्चा में आ गए थे।कांग्रेस ने उनको 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी सीट से उम्मीदवार बनाया था, जिसमें भाजपा के रघुवर दास ने उन्हें हरा दिया था।