
मशहूर टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupama) में अनुज कपाड़िया के किरदार से लोकप्रिय हुए अभिनेता गौरव खन्ना हाल ही में कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के विनर बने। गौरव की जीत ने उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ा दी है, लेकिन इसके साथ ही उनके शो छोड़ने की वजह को लेकर भी कई सवाल उठ रहे थे।
गौरव खन्ना ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में स्पष्ट किया है कि उनका शो छोड़ना किसी को-स्टार के साथ अनबन की वजह से नहीं था। उन्होंने कहा, “अनुज का किरदार निभाने वाला कोई और व्यक्ति व्यक्तिगत मुद्दों के कारण कभी भी इतनी महत्वपूर्ण भूमिका से दूर नहीं जाएगा।”
इस दौरान गौरव ने यह भी बताया कि उनके लिए अनुज कपाड़िया एक अल्पविराम है, न कि पूर्णविराम। उन्होंने कहा, “राजन सर ने किरदार को खत्म नहीं किया है। बस कहानी में उनके लिए कोई जगह नहीं है।” हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि शो में कभी भी वापस आने की संभावना को नकारना सही नहीं होगा।
गौरव ने कहा, “यह मेरे सबसे पसंदीदा किरदारों में से एक है। लेकिन हर कहानी की अपनी एक बनावट होती है।”
अगस्त 2024 में शो में 15 साल की लीप दिखाई गई, जिसके बाद गौरव सहित कई मुख्य किरदार ने शो को अलविदा कह दिया। गौरव खन्ना ने अनुपमा छोड़ने के बाद सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में हिस्सा लिया और अपनी कुकिंग प्रतिभा से जजों को प्रभावित किया। आखिरकार, उन्होंने इस प्रतियोगिता को जीतकर अपने फैंस को खुश किया।
गौरव खन्ना की इस यात्रा ने यह साबित कर दिया है कि अभिनेता हर क्षेत्र में सफल हो सकते हैं, चाहे वह अभिनय हो या कुकिंग। फैंस को अब उनकी अगली परियोजना का बेसब्री से इंतज़ार है।