ब्यावर में तेजाब फैक्ट्री से गैस लीक, 40 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती

ब्यावर। बलाड़ क्षेत्र में सोमवार रात करीब 10 बजे तेजाब फैक्ट्री के गोदाम से नाइट्रोजन गैस लीक हो गई। गैस के असर से आसपास के लोगों की आंखों में जलन होने लगी और सांस लेने में तकलीफ महसूस हुई। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 40 से अधिक प्रभावित लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गईं। रात करीब 11 बजे गैस रिसाव पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत ने फैक्ट्री को सीज करने के आदेश दिए हैं और मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

वार्ड पार्षद हंसराज शर्मा ने बताया कि स्थानीय लोगों ने उन्हें गैस रिसाव की जानकारी दी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड और प्रशासन को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने मशक्कत कर गैस लीकेज पर नियंत्रण पाया।

एसडीएम दिव्यांश सिंह ने बताया कि नाइट्रोजन गैस के रिसाव से कोई जनहानि नहीं हुई है। प्रशासन ने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। साथ ही, फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की जांच के निर्देश दिए गए हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। गैस के संपर्क में आए अधिकतर लोगों को सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन की समस्या हुई, जिनका अस्पताल में उपचार जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई