गरियाबंद में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप पलटी, आधा दर्जन घायल, 9 की हालत गंभीर

रायपुर : गरियाबंद जिले में बीती देर रात काश नाले पर एक तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे 15 लोग घायल हो गए। इस हादसे में 9 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर घायलों को रायपुर रेफर किया गया है।

स्थानीय अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक,ग्राम बोरसी के लोग गरियाबंद के देवभोग के पास स्थित कोकड़ीमाल गांव रिश्तेदारी में गए थे।वापसी के समय काश नाले पर रात में बोलेरो पिकअप अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई. इस हादसे में वाहन में सवार सभी 15 लोग घायल गए जिनमें 9 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर रायपुर रेफर किया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके काफी देर से पहुंची ।स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को उन्होंने अपने वाहनों से गरियाबंद अस्पताल लाकर भर्ती करा दिया ,जहां से बाद में गंभीर रूप से घायलों को रायपुर भेज गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन