
- सीमित स्थानों में हरियाली बढ़ाने का आधुनिक उपाय है, जो तेजी से लोकप्रिय हो रहा
Lcknow : उप्र सरकार छतों पर (रूफ टॉप) गार्डेनिंग को बढ़ावा देने जा रही है। प्रदेश सरकार छतों पर शहरी क्षेत्र में बागवानी, सब्जियों, मसालों की खेती को प्रोत्साहन देने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को उद्यान निदेशालय के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक कर शहरी क्षेत्रों में घरों की छत पर सब्जियों, फलों, औषधीय पौधों और मसालों की खेती को प्रोत्साहित करने हेतु रूफ टॉप गार्डेनिंग योजना बनाए जाने के निर्देश दिए।
उद्यान मंत्री ने कहा कि रूफ टॉप गार्डेनिंग शहरी क्षेत्र में बागवानी का एक उत्तम तरीका है, जिससे वातावरण में हरियाली, प्राकृतिक सुंदरता और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होते हैं। उन्होंने बताया कि सीमित स्थानों में हरियाली बढ़ाने का यह एक आधुनिक उपाय है, जो तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इससे नागरिकों को जैविक रूप से उगाई गई उच्च गुणवत्ता की सब्जियां और फल भी प्राप्त होंगे।
उद्यान मंत्री ने निर्देश दिया कि इस योजना का विस्तृत प्रस्ताव आईआईवीआर वाराणसी के तकनीकी सहयोग से तैयार कर भारत सरकार से अनुमोदित कराया जाए। योजना को प्रारंभिक चरण में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर आदि प्रमुख शहरों में शुरू किया जाए, जिससे शहरी क्षेत्रों में बागवानी को बढ़ावा मिले।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण बीएल मीणा ने कहा कि इसके लिए नागरिकों के मध्य जागरुकता और प्रचार प्रसार के दृष्टिगत निःशुल्क किट वितरण व प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है। बैठक में निदेशक उद्यान डॉ. बीपी राम, वित्त नियंत्रक अनिल कुमार सिंह संयुक्त निदेशक सर्वेश कुमार सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: Ghaziabad : एसीपी ने एनआर गार्डन में संभ्रांत लोगों के साथ की मीटिंग
Basti : गांवों में चोरों का खौफ, लाठी-डंडा लेकर रात भर दे रहे पहरा