पवन पुंढीर
हाथरस/सिकंदराराव। तहसील क्षेत्र के गांव बाजीदपुर में जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। सभी जगह नालियां बंद है जिससे नालियों का पानी सड़क पर बहता रहता है। ग्राम प्रधान भगवती प्रसाद से कहा गया तो उन्होंने बताया यहां कोई भी सफाई कर्मचारी ही नियुक्त नहीं है, सफाई कहां से हो। जबकि बाजीदपुर ग्राम पंचायत बड़ी होने के नाते यहां दो सफाई कर्मचारी होने चाहिए लेकिन एक बर्ष से यहां कोई भी सफाई कर्मचारी नहीं है। जिले में तो सफाई कर्मचारी पूरे हैं लेकिन कुछ कर्मचारी अधिकारियों ने अपने पास ही नियुक्त कर रखे हैं। किसी से गाड़ी चलवाई जाती है, कोई झाड़ू पोंछा लगाने में लगा रखा है। इस बाबत डी पी आर ओ से भी कहा गया है मगर अभी तक कोई सफाई कर्मचारी नहीं भेजा गाय है। जिससे गांव बाजीदपुर के हालात नारकीय बने हुए हैं। लोग खुद ही सफाई करने पर मजबूर हैं लेकिन नालियों से निकाले गए मलवे को कौन उठाएगा।
खबरें और भी हैं...
महाकुंभ : श्रद्धालु क्यों घर ले जा रहें नागा-साधुओं के पैरों की धूल, जानिए महत्व
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश
Saif Ali Khan Stabbed : एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला, अस्पताल में भर्ती
मनोरंजन, क्राइम, बड़ी खबर