टनकपुर डंपिंग स्थल पर कूड़े में लगी आग, प्रशासन में मचा हड़कंप

चम्पावत : बैराज मार्ग स्थित डंपिंग स्थल पर कूड़े के ढेर में अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाए जाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत पहुँचकर आग पर नियंत्रण पा लिया।

नगर पालिका टनकपुर के अधिशासी अधिकारी दीपक बुढ़लाकोटी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही नगरपालिका प्रशासन सक्रिय हो गया था। प्रातःकाल भेजी गई फायर ब्रिगेड टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आग को पूरी तरह बुझा दिया। समय रहते आग पर काबू पा लेने से किसी बड़ी क्षति की संभावना टल गई। उन्होंने बताया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए डंपिंग स्थल पर निगरानी बढ़ाने और आवश्यक सतर्कता बरतने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें