गोंडा में खुलेआम बिक रहा था गांजा-भांग, एसपी के निर्देश पर विशेष अभियान में 11 गिरफ्तार

गोंडा: जिले में लंबे समय से सरेआम गांजा और भांग की बिक्री की शिकायतें सामने आ रही थीं, लेकिन स्थानीय स्तर पर इन शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा था। पुलिस भी इसे रोकने को प्राथमिक जिम्मेदारी नहीं मान रही थी।

हालांकि जब मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी विनीत जायसवाल ने सख्ती दिखाई, तो जिलेभर में विशेष अभियान चलाया गया, जिसके तहत 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत और अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण में की गई। सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी की।

बरामदगी का ब्यौरा:

  • कुल 6.563 किलोग्राम अवैध गांजा
  • नकद ₹5160 रुपए
  • एनडीपीएस एक्ट के तहत 10 मुकदमे दर्ज

गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के खिलाफ NDPS एक्ट के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

एसपी विनीत जायसवाल ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी नशे का कारोबार या सेवन होता दिखाई दे तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने आश्वासन दिया कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

गोंडा में नशे का यह नेटवर्क धीरे-धीरे युवाओं को अपनी चपेट में ले रहा है। नशे की लत अब सिर चढ़कर बोल रही है, और इस पर समय रहते रोक लगाना बेहद जरूरी है। पुलिस की यह कार्रवाई एक मजबूत संदेश के रूप में देखी जा रही है।

ये भी पढ़ें:

आबकारी आरक्षक परीक्षा में लड़िकयों का अपमान! दुपट्टा-काले कपड़े उतरवाए, टी-शर्ट लेने गई तो हो गई देरी और छूट गया एग्जाम
https://bhaskardigital.com/excise-constable-exam-they-asked-to-remove-their-dupatta-black-clothes/

Haridwar Stampede : बिजली का तार गिरने से मनसा देवी मंदिर की सीढ़ियों पर दोड़ रहा था करंट, एक-दूसरे पर गिरते गए श्रद्धालु, सीएम ने जताया दु:ख
https://bhaskardigital.com/haridwar-stampede-electric-wire-current-flowing-stairs-mansa-devi-temple/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल