
चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने जालंधर के पास मुठभेड़ के बाद एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपित गैंगस्टर परमजीत सिंह पम्मा होशियारपुर का रहने वाला है और गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा के गैंग से संबंधित है। पम्पा के खिलाफ पंजाब और हरियाणा में करीब 19 आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं।
जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने मंगलवार काे बताया कि डीएसपी डिटेक्टिव इंद्रजीत सिंह की देखरेख में क्राइम ब्रांच की एक टीम बनाई गई थी। गैंगस्टर की गिरफ्तारी के लिए टीमें काफी समय से काम कर रहीं थी। सोमवार को देर रात पुलिस पार्टी को सूचना मिली कि परमजीत सिंह पम्मा निवासी गांव बिंजो (होशियारपुर) की जालंधर के आदमपुर के पास मूवमेंट देखी गई है। पुलिस ने तुरंत आदमपुर के पास ट्रैप लगाया। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और पुलिस को देखते हुए आरोपित ने सामने से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपित को वॉर्निंग दी और सरेंडर करने के लिए कहा गया। मगर उसने सरेंडर करने के बजाय गोलियां चलानी शुरू कर दीं। पुलिस पार्टी ने किसी तरह पीछे होकर अपने बचाई और फिर जवाबी फायरिंग शुरू कर दी गई। इस मुठभेड़ में आरोपित पम्पा घायल हाे गया उसके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।