गंगेय डॉल्फिन को भाया सरयू का पानी, 5 साल में बढ़ी डॉल्फिन की संख्या

बाराबंकी। दुनिया की सबसे बुद्धिमान जलीय जीव कही जाने वाली गांगेय डॉल्फिन का कुनबा बाराबंकी जिले की सरयू नदी में लगातार बढ़ता जा रहा है।

बाराबंकी जिले की सरयू नदी में करीब 5 साल पहले किए गए सर्वेक्षण में डॉल्फिन की संख्या में चौगुना इजाफा हुआ था। इनकी मौजूदा स्थिति और डॉल्फिन के बढ़ते हुए हादसों को रोकने को लेकर एक दिवसीय जलीय वन्यजीव रेस्क्यू प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इसमें वन विभाग और मुंबई से आए हुए टीएसए फाउंडेशन के विशेषज्ञों द्वारा डॉल्फिन रेस्क्यू का मॉक ड्रिल किया गया और इन्हें संरक्षित करने के उपायों पर चर्चा की गई। साथ ही, मानव जीवन में जलीय जीवों के महत्व के बारे में भी जानकारी दी गई।

वहीं, प्रदेश में नमामि गंगे परियोजना के शानदार परिणाम भी सामने आए हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश की नदियों में एक बार फिर डॉल्फिन की संख्या बढ़ गई है। सबसे ज्यादा संख्या उत्तर प्रदेश में पाई गई है। रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 2397 डॉल्फिन पाई गईं, जबकि बिहार में 2220, पश्चिम बंगाल में 815 और असम में 635 डॉल्फिन पाई गईं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें