गंगेय डॉल्फिन को भाया सरयू का पानी, 5 साल में बढ़ी डॉल्फिन की संख्या

बाराबंकी। दुनिया की सबसे बुद्धिमान जलीय जीव कही जाने वाली गांगेय डॉल्फिन का कुनबा बाराबंकी जिले की सरयू नदी में लगातार बढ़ता जा रहा है।

बाराबंकी जिले की सरयू नदी में करीब 5 साल पहले किए गए सर्वेक्षण में डॉल्फिन की संख्या में चौगुना इजाफा हुआ था। इनकी मौजूदा स्थिति और डॉल्फिन के बढ़ते हुए हादसों को रोकने को लेकर एक दिवसीय जलीय वन्यजीव रेस्क्यू प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इसमें वन विभाग और मुंबई से आए हुए टीएसए फाउंडेशन के विशेषज्ञों द्वारा डॉल्फिन रेस्क्यू का मॉक ड्रिल किया गया और इन्हें संरक्षित करने के उपायों पर चर्चा की गई। साथ ही, मानव जीवन में जलीय जीवों के महत्व के बारे में भी जानकारी दी गई।

वहीं, प्रदेश में नमामि गंगे परियोजना के शानदार परिणाम भी सामने आए हैं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश की नदियों में एक बार फिर डॉल्फिन की संख्या बढ़ गई है। सबसे ज्यादा संख्या उत्तर प्रदेश में पाई गई है। रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 2397 डॉल्फिन पाई गईं, जबकि बिहार में 2220, पश्चिम बंगाल में 815 और असम में 635 डॉल्फिन पाई गईं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई