
- रिफाइंड ऑयल व ट्रक लूट का मामला
- बीमा कंपनियों को झांसे में रखकर जालसाजों के कब्जे से 40 लाख की संपत्तियां बरामद
पड़रौना ,कुशीनगर। जिले की पटहेरवा व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में ट्रक व इस पर लदे रिफाइंड ऑयल लुटेरे गैंग का पर्दाफाश हुआ है। इनके कब्जे लूट की रिफाइंड ऑयल व ट्रक के साथ पांच लुटेरे गिरफ्तार कर लिए गए हैं। जिनके कब्जे से 40 लाख की संपत्तियां बरामद करने का पुलिस ने दावा किया है।
एसपी दफ्तर में राविवार को सीओ तमकुहीराज अमित सक्सेना व सीओ सदर अजेय प्रताप की संयुक्त प्रेस क्रांफ्रेंस में बताया गया कि 10 फरवरी को ट्रान्सपोर्टर/ वादी राजीव जायसवाल पुत्र स्व0 ध्रुवशंकर प्रसाद निवासी डंकन रोड रक्सौल जिला पूर्वी चम्पारण (बिहार) द्वारा एसएचओ पटहेरवा को सूचना दी गयी कि कि ट्रक चालक शशि कुमार राय पुत्र स्व0 छठू राय ग्राम कोरेया जिला गोपाल गंज द्वारा ट्रक नं0 BR 31 GC 2775 मे न्यू दुर्गा रोड लाइन्स रक्सौल बिहार ट्रान्सपोर्ट से सोयाबीन रिफाइन आयल लेकर 1 फरवरी को स्टैण्डर्ड ट्रेडिंग कम्पनी मेरठ के लिए रवाना हुआ। 2 फरवरी को शाम 6 बजे चालक द्वारा वादी को लोकेशन भेजकर मोबाइल बन्द कर दिया गया।
इस मामले में एसपी संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर अभियोग पंजीकृत कराया गया। रविवार को थानाध्यक्ष पटहेरवा दीपक कुमार सिंह व स्वाट टीम प्रभारी इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार सिंह की टीम द्वारा घटना का अनावरण करते हुए पांच लुटेरों ट्रक चालक शशि कुमार राय पुत्र स्व0 छट्ठू राय निवासी कोरेया थाना भोरे जिला गोपालगंज बिहार, टुन्ना राय पुत्र हरेन्द्र राय निवासी बसौनापुर थाना गोपालपुर जिला गोपालगंज बिहार, मुकेश सिंह पुत्र रामप्रवेश चौधुर निवासी माड़ीपुर थाना फुलवरिया जिला गोपालगंज बिहार, मुहम्मद इजहार खाँ पुत्र अली मुहम्मद खाँ निवासी देवना थाना बरौनी जिला बेगूसराय बिहार व कलीमुल्ला पुत्र अब्दुल कुद्दुस निवासी मदारपुर थाना लकड़ी नबीगंज सिवान बिहार को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 273 टीन सफारी रिफाइन्ड सोयाबीन आयल (प्रत्येक टीन 15 लीटर) कीमत 6,82,500/- छःलाख बयासी हजार पाँच सौ रूपये तथा नकद 20,40,000/- (बीस लाख चालीस हजार रूपया) रिफाइन्ड तेल बिक्री का व घटना मे प्रयुक्त एक अदद ट्रक की बरामदगी किया गया।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों द्वारा एक सुनियोजित साजिश के तहत बीमाकृत वाहन से व्यापारियों का माल उनके गन्तव्य स्थान के लिये चलते है। रास्ते में ही माल को बेच कर सम्बन्धित ट्रक(माल वाहक वाहन) को कटवा कर लूट/चोरी का रुप दे देते है। माल का व ट्रक का पैसा गबन कर फाइनेन्स कम्पनी से बीमा(इंश्योरेंस) का लाभ भी प्राप्त कर लेते है।