
-प्रशासनिक अफसर व अभियंताओं ने डेरा डाला,
-खड्डा रेगुलेटर से गंडक नहर का डिस्चार्ज रोका गया: एसडीएम सदर
नेबुआ नौरंगिया ,कुशीनगर । विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सौरहा बुजुर्ग के समीप मुख्य पश्चिमी गंडक नहर टूट गई है। जिसके चलते पड़रौना को नेपाल से जोड़ने वाली डबल लेन हाइवे दो हिस्सों में कट गई है। मौके पर पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों सहित थाने की फोर्स पहुँच बचाव कार्य मे जुट गई है।

सोमवार सांय 6 बजे के करीब मुख्य पश्चिमी गंडक नहर के पटरी पर बना पडरौना से नेपाल को जोड़ने वाली सड़क नेबुआ नौरंगिया विकासखण्ड के सौरहा बुजुर्ग के सामने नहर में पानी के तेज बहाव के चलते दस मीटर नहर टूट गई । सूचना पर एसओ नेबुआ नौरंगिया दीपक सिंह ने तत्काल पहुच उच्चाधिकारियों को सूचना देते हुए नहर पर आवागमन बैरिकेटिंग कर रोक दिया।डीएम महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर एसडीएम सदर ऋषभ पुंडीर, तहसीलदार सदर अभिषेक मिश्रा मातहत कर्मियों के साथ कटान स्थल पर डेरा डालकर बचाव कार्य को युद्ध स्तर पर करवा रहे हैं। एसएचओ खडडा गिरिजेश उपाध्याय, एसएचओ हनुमानगंज संजय कुमार, एसएचओ रामकोला राजप्रकाश सिंह के साथ सिचाई विभाग के मुख्य अभियन्ता अपने सभी मातहतों के साथ पहुँचकर जेसीबी लगाकर मिट्टी बोरे में भरवाकर बचाव कार्य शुरू देर रात शुरू करा दिए। इस सम्बंध में एसडीएम सदर ऋषभ पुंडीर ने बताया कि खड्डा रेगुलेटर से मुख्य पश्विमी नहर का बहाव रोकवा दिया गया है। बांस बल्ली लगाकर नहर के पिच मार्ग पर आवागमन रोक दिया गया है। सिचाई विभाग के अभियंता बचाव कार्य में जुट गए हैं। जल्दी ही रिकवर कर लिया जाएगा । डीएम कुशीनगर महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि प्राशासनिक अफसर, सिंचाई विभाग, बाढ़ खंड के अभियंता व पुलिस फोर्स मौके पर कैम्प कर बचाव कार्य युद्ध स्तर पर करवा रहे हैं। शीघ्र ही इस मार्ग पर आवागमन बहाल हो जाएगा।