Game Changer Box Office: राम चरण की फिल्म गेम चेंजर के आंकड़े झूठे, डायरेक्टर ने किया खुलासा

Game Changer Box Office : राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों से तो अच्छे लेकिन समीक्षकों से मिले-जुले रिव्यू मिले थे। फिल्म जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है वह देखकर सब हैरान हैं। अब हाल ही में साउथ और हिंदी के मशहूर डायरेक्टर ने ये दावा किया है कि सभी आंकड़े झूठे और मेकर्स को लताड़ लगाई है।

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के बाद अब एक और पैन इंडिया फिल्म को लेकर चर्चा हो रही है और यह मूवी है ‘गेम चेंजर’। एस शंकर के निर्देशन में बनी राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर ये पॉलिटिकल क्राइम एक्शन ड्रामा फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अब तक 94 करोड़ कमाए, जबकि वर्ल्डवाइड इस मूवी ने पहले दिन 186 करोड़ से ओपनिंग थी। 

पहले दिन धुआंधार कमाई करने वाली गेम चेंजर का बॉक्स ऑफिस पर गेम दूसरे दिन ही बहुत बुरी तरह से बिगड़ा। वर्ल्डवाइड पांच दिनों के अंदर ये फिल्म 270 करोड़ के आसपास कमाई करने वाली हैं। हालांकि, साउथ और हिंदी के एक मशहूर डायरेक्टर ने अब ये दावा किया है कि गेम चेंजर के जो भी बॉक्स ऑफिस आंकड़े मेकर्स बता रहे हैं, वह फेक हैं। इतना ही नहीं उस डायरेक्टर ने मेकर्स को खरी-खोटी सुनाते हुए ये भी लिखा कि ऐसा करके वह बाहुबली 2 से लेकर जो रियल टाइम में अच्छी कमाई करने वाली दक्षिण सिनेमा की फिल्में हैं, उस पर भी संदेह खड़ा कर रही हैं। 

गेम चेंजर के आंकड़े झूठे

राम चरण की गेम चेंजर में उनके स्टारडम के मुताबिक उतना कलेक्शन नहीं कर सकी, जितनी उम्मीद थी। ऐसे में सत्या-आग और कंपनी जैसी फिल्मों क निर्देशन कर चुके डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने मेकर्स ने फिल्म के आंकड़ों को झूठा बताते हुए मेकर्स को सवालों के घेरे में लिया। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें