
Lucknow : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के अयोध्या दौरे को लेकर सोमवार को लखनऊ से लेकर अयोध्या तक व्यापक स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए गए। हालांकि, इन स्वागत आयोजनों ने शहर की यातायात व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। जगह-जगह लगाए गए मंच, होर्डिंग और स्वागत द्वारों के कारण प्रमुख मार्गों पर घंटों जाम लगा रहा, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पंकज चौधरी के स्वागत के लिए सुबह से ही लखनऊ के कई प्रमुख चौराहों और सड़कों पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मंच लगाए गए थे। इससे सड़कें और गलियां संकरी हो गईं। समता मूलक चौक, पालीटेक्निक चौराहा, किसान पथ सहित कई इलाकों में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। बस स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में भी जाम की स्थिति बनी रही, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ीं।
जैसे ही काफिला बाराबंकी और अयोध्या की सीमा में दाखिल हुआ, वहां भी स्वागत-अभिनंदन कार्यक्रमों का सिलसिला और तेज हो गया। रामसनेही घाट, रौनाही, जुबेरगंज, कोटसराय, सहादतगंज, हनुमानगढ़ी और बस स्टेशन के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। जगह-जगह लगाए गए मंच और बड़े होर्डिंगों के कारण सड़कें और अधिक संकरी हो गईं।
हालात को संभालने के लिए पुलिस को कई स्थानों पर कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों से वाहनों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ और अव्यवस्था के चलते जाम देर तक बना रहा। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने बताया कि थोड़ी सी दूरी तय करने में उन्हें काफी समय लग गया।
बताया जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद वह सायं अवध विश्वविद्यालय के विवेकानंद प्रेक्षागृह में आयोजित क्षेत्रीय संगठनात्मक बैठक को संबोधित करेंगे। हालांकि, पूरे दिन चले स्वागत कार्यक्रमों के कारण आम जनता को ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ा।
शहरवासियों का कहना है कि स्वागत कार्यक्रमों की बेहतर योजना और यातायात प्रबंधन होता, तो आम लोगों को इस तरह की परेशानी नहीं झेलनी पड़ती। अब सभी की निगाहें प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस की भविष्य की व्यवस्थाओं पर टिकी हैं, ताकि इस तरह की स्थिति दोबारा न बने।










