आज से कॉर्बेट के जोनों में सैर-सपाटा महंगा हुआ…किराये में 16 फीसदी बढ़ोतरी

नैनीताल : आज से कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के विभिन्न जोनों में जिप्सी किराए में 16% की वृद्धि हो गई है। इस वृद्धि के साथ पर्यटकों को अब अधिक शुल्क चुकाना होगा। यह बदलाव उपभोक्ता मूल्य सूचकांक को ध्यान में रखते हुए किया गया है, और इससे पहले वर्ष 2021 में भी जिप्सी किराए में बढ़ोतरी की गई थी।

नई जिप्सी किराए की दरें

  • बिजरानी जोन: 2700 रुपये
  • झिरना जोन: 3000 रुपये
  • ढेला जोन: 3000 रुपये
  • दुर्गादेवी जोन: 3000 रुपये
  • गर्जिया जोन: 3000 रुपये

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने बताया कि जिप्सी किराए में यह वृद्धि चार साल बाद की गई है, क्योंकि जिप्सी स्वामी लंबे समय से किराए में वृद्धि की मांग कर रहे थे। हालांकि, अब भी जिप्सी स्वामी पर्यटकों से निर्धारित शुल्क से ज्यादा नहीं ले सकेंगे।

गर्मी के मौसम में जंगल सफारी के समय में बदलाव किया गया है। सोमवार से रामनगर वन प्रभाग के सीतवनी और भंडारी पानी जोन में सफारी का समय आधा घंटा पहले शुरू हो गया है। वहीं, कार्बेट और तराई के अन्य जोनों में यह बदलाव मंगलवार से लागू होगा।

नए समयानुसार जंगल सफारी

  • सीतवनी और भंडारी पानी जोन: सुबह 6 बजे से 10 बजे तक, और शाम की पाली दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक।
  • कार्बेट टाइगर रिजर्व: डे सफारी का समय मंगलवार से बदलेगा।
  • तराई पश्चिमी वन प्रभाग (फाटो और हाथीडगर जोन): सफारी समय में आधे घंटे का बदलाव मंगलवार से होगा।

सर्दियों में सफारी का समय सुबह 6:30 बजे से 10:30 बजे तक और शाम में 2:30 बजे से 6:30 बजे तक था, लेकिन गर्मी को ध्यान में रखते हुए यह समय पहले शुरू किया गया है। वन विभाग का यह कदम पर्यटकों को गर्मी से बचाने और सफारी का बेहतर अनुभव देने के लिए उठाया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई