रनवे से राख तक : भारतीय वायुसेना का प्रचंड प्रहार, पाक हवाई ठिकाने ध्वस्त… देखिए तस्वीरें

एक देश जो दशकों से आतंक के साये में छिपकर भारत को चुनौती देता रहा, अब उसी देश के आसमान में खामोशी पसरी है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने ऐसा सटीक और साहसी हमला किया कि पाकिस्तान के एयरबेस जो कभी उसकी ताकत की पहचान माने जाते थे. अब मलबे और राख के मैदान में तब्दील हो चुके हैं. ये सिर्फ हमले नहीं थे, ये वो संदेश थे जो दुश्मन को उसकी हद और हकीकत दोनों याद दिला गए. पाकिस्तान, जो अक्सर सीमा पार से चालें चलता था, अब खुद अपनी हवाई सीमाओं में बेबस खड़ा है. चलिए देखते हैं पाकिस्तान के खंडरर में तब्दील एयरबेस.

सरगोधा: PAF की रीढ़ पर भारी प्रहार

पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस को वायुसेना का कमांड हेडक्वार्ट माना जाता है. जहां भारत ने अपने जवाबी हमले में इस जगह को सिर्फ धसती जमीन में तब्दील कर दिया था. यहां F-16, JF-16 और मिराज 5A जैसे विमान तैनात रहते हैं. यह हमला पाकिस्तान की हवाई कमान की रीढ़ पर वार था.

रफीकी एयरबेस तबाह

रफीकी एयरबेस पाकिस्तान के हिस्से वाले पंजाब में है. यह एयरबेस भारतीय सीमाओं की ओर पाकिस्तानी एयर ऑपरेशन के लिए एक अहम केंद्र रहा है. जहां भारत ने इस एयरबेस को भी उड़ा दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल के पाकिस्तानी हमलों की शुरुआत इसी ठिकाने से हुई थी.

सुक्कुर से चकलाला तक जब कुछ राख

भारत ने अपने हमलों में सुक्कुर एयरबेस को भी निशाना बनाया, जिसे पाकिस्तान कराची तट की रक्षा के लिए इस्तेमाल करता है. इसके अलावा, मुरीद एयरबेस भी इस लिस्ट में शामिल है. यहां पाकिस्तान के UAVs और UCAVs को ऑपरेट किया जाता है.

नूर खान एयरबेस स्वाहा

  चकलाला स्थित नूर खान एयरबेस भी भारत के निशाने पर था. यह जगह इस्लामाबाद से मात्र 10 किमी दूर है, AEW&C बेड़े का घर है और यहां C-130s और IL-78 जैसे स्ट्रैटेजिक एयरक्राफ्ट तैनात थे. अब यह एयर बेस स्वाहा हो चुका है.

भोलारी एयरबेस

भारतीय फर्म (कावास्पेस) द्वारा जारी की गई तस्वीरें पाकिस्तान के भोलारी एयरबेस पर हुए नुकसान को दिखाती हैं. भारतीय वायुसेना के हमले से एक हैंगर को गंभीर नुकसान पहुंचा है, जहां साफ देखा जा सकता है कि चारों तरफ मलबा है.

इन एयरबेस को भी बनाया निशाना

भारत ने न केवल केंद्र में स्थित ठिकानों को निशाना बनाया, बल्कि पाकिस्तान के रहीम यार खान (राजस्थान के पास) और चुनियन एयरबेस (लाहौर के समीप) जैसे सीमावर्ती ठिकानों को भी नेस्तानाबूद कर दिया. साथ ही, स्कार्दू, जैकोबाबाद और भोलारी जैसे दूरस्थ लेकिन रणनीतिक ठिकानों को भी बख्शा नहीं गया.      

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

वायुसेना ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है भारतीय सेना की सख्ती से काबू में पाकिस्तान दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन