रोलेबल लैपटॉप से लेकर क्लिप-ऑन रोबोट तक, इस साल लॉन्च हुए ये अनोखे गैजेट

टेक्नोलॉजी की दुनिया हर साल कुछ नया लेकर आती है। जहां कुछ गैजेट हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन जाते हैं, वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जो अपने अनोखे कॉन्सेप्ट की वजह से चर्चा में आ जाते हैं। साल 2025 भी ऐसे ही कई इनोवेटिव और यूनिक गैजेट्स का गवाह रहा है। मेटा के डिस्प्ले वाले स्मार्ट ग्लासेस हों या लेनोवो का रोल होने वाला लैपटॉप, इन डिवाइसेज ने टेक लवर्स का ध्यान खींचा है। आइए जानते हैं इस साल लॉन्च हुए कुछ सबसे अनोखे गैजेट्स के बारे में।

डिस्प्ले वाले स्मार्ट ग्लासेस

मेटा ने इस साल रे-बैन के साथ मिलकर Ray-Ban Meta Gen 2 स्मार्ट ग्लासेस पेश किए हैं। इन स्मार्ट ग्लासेस के दाएं लेंस में छोटा सा डिस्प्ले दिया गया है, जो नेविगेशन, ट्रांसलेशन और नोटिफिकेशन जैसी सुविधाओं में मदद करता है। एआई से लैस ये ग्लासेस तेजी से ट्रेंड में आ रहे हैं। यही वजह है कि अब गूगल और एप्पल जैसी बड़ी टेक कंपनियां भी ऐसे स्मार्ट ग्लासेस विकसित करने में जुट गई हैं।

रोल होने वाला डिस्प्ले वाला लैपटॉप

लेनोवो ने इस साल दुनिया का पहला रोलेबल डिस्प्ले वाला लैपटॉप लॉन्च कर सबको चौंका दिया। यह लैपटॉप दिखने में एक सामान्य 14-इंच स्क्रीन वाला डिवाइस लगता है, लेकिन जरूरत पड़ने पर इसका डिस्प्ले वर्टिकल रूप से एक्सटेंड हो जाता है। एक्सटेंड होने पर स्क्रीन का साइज 14 इंच से बढ़कर 16.7 इंच हो जाता है, जो मल्टीटास्किंग और प्रोडक्टिविटी के लिए काफी उपयोगी है।

टेक्सचर प्रिंट करने वाला प्रिंटर

चीन की कंपनी eufyMake ने इस साल दुनिया का पहला ऐसा प्रिंटर लॉन्च किया है, जो सिर्फ प्रिंट ही नहीं करता, बल्कि प्रिंट पर टेक्सचर भी ऐड कर सकता है। यह प्रिंटर प्लास्टिक, मेटल, ग्लास समेत 300 से ज्यादा मैटेरियल पर टेक्सचर बनाने में सक्षम है। इसे डेस्कटॉप के जरिए आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है, जिससे यह डिजाइनर्स और क्रिएटिव प्रोफेशनल्स के लिए खास बन जाता है।

क्लिप-ऑन रोबोट

जापान की YuKai Engineering Inc ने इस साल Mirumi नाम का एक छोटा क्लिप-ऑन रोबोट पेश किया। इसे हैंडबैग, बैकपैक या कपड़ों पर क्लिप किया जा सकता है। यह टच और साउंड पर मूवमेंट और एक्सप्रेशन के जरिए रिएक्ट करता है। सोशल मीडिया पर इसे काफी “क्यूट” बताया जा रहा है। यह गैजेट यूटिलिटी से ज्यादा कंपेनियनशिप पर फोकस करता है।

कुल मिलाकर, साल 2025 ने साबित कर दिया कि टेक्नोलॉजी सिर्फ स्मार्ट ही नहीं, बल्कि पहले से ज्यादा क्रिएटिव और इमोशनल भी होती जा रही है। आने वाले समय में ऐसे अनोखे गैजेट्स हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश में आंतरिक कलह शुरू! उस्मान हादी के भाई ने यूनुस सरकार पर लगाया आरोप, कहा- ‘आपने उसकी हत्या करवाई’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें