LPG कीमतों में बदलाव से लेकर हॉलमार्किंग तक, आज से देश में बदले कई नियम…जानें नया अपडेट

त्योहारी सीजन से पहले एलपीजी सिलेंडर की कीमतें कम हुई है। जी हां, सिलेंडर के दाम में 51.50 रुपये की कटौती की गई है। हालांकि ये बदलाव 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में हुआ है।

दिल्ली में 19 किलो वाला गैस सिलेंडर 1580 रुपये, कोलकाता में 1684 रुपये, मुंबई में 1531.50 रुपये वहीं और चेन्नई में 1738 रुपये में मिलेगा। घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

जो लोग ITR फाइल करने से चूक गए, उनके लिए सरकार ने लेट फाइलिंग की लास्ट डेट 30 सितंबर 2025 तय कर दी है। इस तारीख तक रिटर्न दाखिल न करने पर आपको लेट फीस और ब्याज देना पड़ सकता है।

आधार कार्ड अपडेट कराने वाली सुविधा की आखिरी तारीख 14 सितंबर 2025 है। इसके बाद आपको आधार अपडेट कराने पर फीस देनी पड़ेगी। ‘

कर्मचारियों को सरकार ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) से यूनिफाइड पेंशन योजना (UPS) में बदलने का ऑप्शन दिया है, जिसकी डेडलाइन 30 सितंबर है। अगर आप UPS चुनना चाहते हैं तो फॉर्म भर सकते हैं।

आज से चांदी के लिए हॉलमार्किंग शुरू की रही है। हालांकि फिलहाल ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार हॉलमार्क वाली चांदी या बिना हॉलमार्क वाली चांदी खरीद सकते हैं।

SBI ने चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स के लिए नियमों में बदलाव किया है। जिनके पास ये क्रेडिट कार्ड हैं वे डिजिटल गेमिंग और सरकारी वेबसाइट पर ट्रांजेक्शन से जुड़े खर्चों पर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं कमा सकेंगे।

पोस्ट ऑफिस में भी आज से बड़ा बदलाव हुआ। रजिस्टर्ड पोस्ट को अब स्पीड पोस्ट में मिला दिया गया है। अब स्‍पीड पोस्‍ट के जरिए ही कुछ भेजा जा सकता है, साधारण डाक से नहीं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें