दोस्ती शर्मशार : पहले दोस्त को पीटा…फिर बनाया उसका नग्न वीडियो , किया वायरल

कानपुर। जिन्हें वह अपना दोस्त समझता था उन्हीं दोस्तों ने पहले दगा दी फिर वर्चस्व और रंगबाजी दिखाने के लिये नाबालिग को जमकर पीटने के बाद उसकी नग्न वीडियो बनाकर वायरल कर दी। मामले में चकेरी थाने में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शनिवार को डीसीपी ने इस पूरे मामले को लेकर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये है। चकेरी के हरिजन बस्ती में रहने वाली महिला ने बताया कि 8 मार्च को 7:30 बजे शाम प्रार्थिनी का 16 साल का नाबालिग खाना खाने के बाद घर से टहलने निकला था । उसके बाद से ही उसका कहीं पता नहीं चल सका। पति के साथ उन्होंने बेटे की बहुत खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद 16 मार्च को उनके बेटे का नग्न अवस्था में एक वीडियो इंस्टाग्राम के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। तब पता चला कि उनके बेटे को इलाके के दबंग अली, इमरान, साहिल और सागर उनके नाबालिग बेटे को रंजिश में पच्चीसा तालाब गढ़ा शिवकटरा में उठा ले गए और वहां बेरहमी से पीटा। इतना ही नहीं उसको नग्न अवस्था में पीटते हुए एक वीडियो भी बना लिया। जान से मारने की धमकी भी दी।दहशत और बदनामी के डर से नाबालिग बेटा अपने दोस्त के यहां चला गया। जब उनका बेटा 19 मार्च को घर आया तो उन्हें पूरे मामले की जानकारी हुई। महिला की तहरीर पर चकेरी पुलिस ने शुक्रवार रात को मामले में आरोपी कांजीखेड़ा निवासी अली, इमरान, साहिल और सागर के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी देना, एससी एसटी एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।चकेरी थाना प्रभारी संतोष शुक्ला ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें