फ्रांस के प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू ने दिया इस्तीफा

पेरिस : फ्रांस के प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू ने अपने मंत्रिमंडल के औपचारिक रूप से गठन के एक दिन के अंदर ही आज इस्तीफा दे दिया।

मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि सोमवार सुबह लेकोर्नू ने राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के साथ एक घंटे तक बैठक की जिसके बाद एलिसी पैलेस ने प्रधानमंत्री के इस्तीफे की घोषणा की। यह घटनाक्रम पूर्व प्रधानमंत्री फ्रांस्वा बेयरू की पिछली सरकार के पतन के बाद लेकोर्नू को प्रधानमंत्री नियुक्त किए जाने के मात्र 26 दिन के भीतर हुआ है।

फ्रांस की नेशनल असेंबली में सभी दलों ने लेकोर्नू के मंत्रिमंडल के गठन की कड़ी आलोचना की थी, जिसमें अधिकतर सदस्य बेयरू के मंत्रिमंडल के थे और उसी मंत्रिमंडल को हटाने के लिए ही दबाव बनाया गया था। राजनीतिक दलों ने लेकार्नू सरकार को मतदान के जरिए अपदस्थ करने की धमकी दी थी। अब कई दल जल्द चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। कुछ राष्ट्रपति मैक्रों के इस्तीफे की भी मांग कर रहे हैं। हालांकि मैक्राें ने स्पष्ट किया है कि वह 2027 में अपना कार्यकाल समाप्त होने से पहले पद नहीं छोड़ेंगे।

जुलाई 2024 में हुए संसदीय चुनावों के परिणामस्वरूप खंडित जनादेश के कारण फ्रांसीसी राजनीति अत्यधिक अस्थिर रही है। इस कारण किसी भी प्रधानमंत्री के लिए विधेयकों और वार्षिक बजट को पारित कराने के लिए आवश्यक समर्थन जुटाना मुश्किल हो गया है। राष्ट्रपति मैक्रों के वफादार एवं पूर्व सशस्त्र बल मंत्री लेकोर्नू दो साल से भी कम समय में आए फ्रांस के पांचवें प्रधानमंत्री थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें