निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर व योग जागरूकता अभियान का आयोजन, दिया संदेश

चिउटहा बाजार, महराजगंज । स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी संपत्ति है!” इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए आयुष्मान आरोग्य मंदिर (राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय) द्वारा बौलिया बाबू में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं योग जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

चिकित्सा सेवाएँ एवं योग जागरूकता –

स्वास्थ्य शिविर में CHO नितिन मिश्रा के कुशल निर्देशन में अरविंद यादव, हरेंद्र प्रताप, उमेश कुमार, प्रदुमन चौरसिया सहित अन्य चिकित्सा कर्मियों ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं। लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श, जाँच एवं औषधियाँ उपलब्ध कराई गईं।

इस अवसर पर योग प्रशिक्षक श्री देवेंद्र देव सिंह ने योग के महत्व को बताते हुए कहा— , “योग केवल शारीरिक अभ्यास नहीं, बल्कि मानसिक और आत्मिक शुद्धि का मार्ग है। इसे अपनाकर पूर्णतः स्वस्थ जीवन का आनंद लें!”

गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति –

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान नागेंद्र पटेल, पंचायत मित्र अनिल कनौजिया, आचार्य विद्यासागर पांडे, किशन प्रताप सिंह सहित गाँव के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की और इसे गाँव के लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।

मुख्य आकर्षण –

निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं जाँच
योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा पर विशेष सत्र
“स्वस्थ ग्राम, समृद्ध ग्राम” जागरूकता अभियान

संदेश –

“स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। नियमित योग करें, संतुलित जीवनशैली अपनाएँ और एक निरोगी भविष्य की ओर कदम बढ़ाएँ!”

इस सफल आयोजन से ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिला और योग के प्रति जागरूकता बढ़ी। आयोजकों ने भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम जारी रखने का संकल्प लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें