रेलवे स्टेशन पर लगी महिलाओं के लिए फ्री ऑटोमेटिक सेनेटरी पैड मशीन

हरदोई । रेल मंत्रालय के निर्देश पर यात्रा के दौरान महिलाओं की सुविधा को लेकर रेलवे स्टेशन पर महिलाओं में होने वाले मासिक धर्म दौरान ऑटोमेटिक सेनेटरी पैड मशीन लगाई गई है। सीएमआई अम्बुज मिश्र ने जानकारी दी कि पीपीपी मॉडल में रेलवे स्टेशन पर इंडस कंपनी द्वारा तीन निःशुल्क सेनेटरी पैड मशीन को लगाया गया है।

मशीन के कीपैड में स्टार बटन दबाते ही नीचे दिए गए खाने में सेनेटरी पैड आ जाएगा। पैड समाप्त होने पर इसकी सूचना ऑटोमेटिक कंपनी के पास पहुंचेगी व कंपनी कर्मियों द्वारा मशीन को खोलकर इसमें सेनेटरी पैड को लगाया जाएगा तथा एक मशीन में एक बार में 50 सेनेटरी पैड की व्यवस्था है। रेलवे द्वारा मशीन संचालन में विद्युत सप्लाई कंपनी को दी गई है।

मशीन द्वारा महिलाओं को मासिक धर्म में प्रयोग होने वाले सेनेटरी पैड निशुल्क मिलेंगे। सीएमआई ने कहा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर कुल तीन स्थानों पर सेनेटरी पैड मशीन लगी है जिसमें एक मशीन प्लेटफॉर्म नंबर एक के पेड प्रतीक्षालय के बाहर दूसरी आरपीएफ के पास बने शौचालय के पास व तीसरी मशीन प्लेटफार्म नंबर एक में प्रवेश करने से पहले लगाई गई है।

मशीन में बटन दबाते ही महिलाओं को सेनेटरी पैड उपलब्ध होगा। कहा कि स्टेशन निर्माण कार्य पूर्ण होने पर सुविधा के लिए महिला शौचालय के बाहर सेनेटरी पैड मशीन लगेगी। रेलवे स्टेशन निरीक्षण में सांसद जयप्रकाश रावत ने भी रेल अधिकारियों के इस पहल की प्रशंसा की थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई