शराब ठेकों में पार्टनरशिप के नाम पर 1.42 करोड़ की ठगी, मुकदमा दर्ज

फतेहाबाद । जिले के शराब कारोबारी ईश सरना द्वारा टोहाना के एक व्यक्ति शराब ठेकों में पार्टनरशिप के नाम पर 1 करोड़ 42 हजार 50 हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया है। इस मामले में थाना शहर टोहाना पुलिस ने बुधवार को ईश सरना के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में वार्ड नं. 6 टोहाना निवासी संजय शर्मा ने कहा है कि फ्रेंडस कालोनी, टोहाना निवासी ईश सरना ने जून 2022 में उससे सम्पर्क किया।

उसने खुद को कारोबारी, सरना इंडस्ट्रीज और सरना के नाम से अन्य कम्पनियों का मालिक बताया। ईश सरना ने उसे बताया कि वह शराब ठेकों एल-1 और एल-13 का टेंडर लेने की योजना बना रहा है। वो शराब का कारोबार स्थापित करने पर काम कर रहा है। इसके बाद 24 जून को ईश सरना ने जिला फतेहाबाद में शराब के करीब 15 सर्किल अपने नाम पर टेंडर अलॉट करवा लिए। इसके बाद ईश ने उससे 60 लाख रुपये मांगे और उसे लालच दिया कि इसकी एवज में अपने शराब के कारोबार में 25 प्रतिशत का भागीदार बना देगा। संजय शर्मा ने कहा कि ईश सरना के झूठे वायदों में आ गया।

उसने 25 जून को उसे 20 लाख रुपये, 17 जुलाई को सरना एंड कम्पनी के खाते में 40 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसने अतिरिक्त पैसों की डिमांड की और कहा कि उसे शराब का व्यवसाय बढ़ाने के लिए ओर पैसों की जरूरत है और बैंक लोन होने के बाद वह दो हफ्ते में यह पैसे लौटा देगा। शिकायतकर्ता के अनुसार उसने ईश सरना की बातों में आकर उसे 82 लाख 50 हजार रुपये दे दिए। इसके कुछ दिन बाद जब उसने 82.50 लाख रुपये पैसे वापस मांगे तो ईश ने जमालपुर रोड स्थित प्लाट का हिस्सा उसके नाम करवाने की बात कही जोकि उसके व उसकी पत्नी सीमा के नाम ज्वाइंट है।

19 दिसम्बर को रजिस्ट्री के दिन ईश सरना रजिस्ट्री करवाने नहीं आया। संजय ने आरोप लगाया कि ईश सरना ने उसके साथ ठगी करने के लिए उससे पहले शराब ठेके में हिस्सेदारी के नाम 60 लाख ले लिए और झूठी सेल रिपोर्ट भेजकर लॉस दिखाता रहा और बाद में उससे 82.50 लाख रुपये हड़प लिए। इसके बाद ईश ने उसे साजिश के तहत झूठे केस में फंसाने के लिए अपने जीजा विनोद के माध्यम से पुलिस को शिकायत दे दी। संजय ने आरोप लगाया कि ईश सरना, उसकी पत्नी सीमा व लडक़े के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और उससे भी धोखाधड़ी कर 1 करोड़ 42 लाख 50 हजार रुपये ठग लिए है। इस मामले में पुलिस ने ईश सरना के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई