धोखाधड़ी : जमीन के नाम पर हड़पे लाखों रुपए, ठगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लखनऊ के गोमतीनगर थाने में गाजियाबाद की शिप्रा स्टेट कंपनी के खिलाफ प्रापर्टी में निवेश कर लाखों कमाने के नाम पर ठगी के तीन मुकदमे दर्ज हुए हैं। कंपनी ने तीन लोगों से जमीन में लाखों रुपए लेकर दफ्तर बंद कर दिया। थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कंपनी ने किया घोटला

तेलीबाग सुभानीखेड़ा निवासी अंजू गुप्ता ने बताया कि 2012 में गाजियाबाद की शिप्रा स्टेट कंपनी की गोमतीनगर विवेकखंड में एक शाखा खुली थी। कंपनी के संचालक मोहित सिंह ने इस ऑफिस की जिम्मेदारी प्रकाश पांडेय को दी थी।

कंपनी का दावा निकला झूठा

जो एजेंटों के माध्यम से जमीन में निवेश के नाम पर अच्छा मुनाफा देने का दावा करता था। कंपनी की स्कीम अच्छी लगने पर गोमतीनगर स्थित कंपनी के ऑफिस गई। जहां इन लोगों की बातों में आकर प्रापर्टी में 58 लाख रुपये का निवेश किया। कंपनी ने दावा था कि 2014 में जमीन या उसको बेच कर मुनाफा दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। संचालक मोहित सिंह संपर्क करने पर धमकाने लगा। उसके बाद मोबाइल बंद कर लिया। इस पर बेटा गाजियाबाद स्थित कंपनी के ऑफिस गया। जहां से वहां के कर्मचारियों ने पीटकर भगा दिया।

मुकदमा दर्ज कर की जा रही जांच

गोमतीनगर इंस्पेक्टर केके तिवारी के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर कंपनी के निदेशकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। इसी कंपनी के खिलाफ सआदतगंज चूडी वाली गली निवासी हितेश खन्ना ने 31 लाख और बहराइच आजाद रोड निवासी राजेश अग्रवाल ने 69 लाख रुपये ठगने का मुकदमा दर्ज कराया है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें