
- नशीला रूमाल सुंघाकर किया था दूसरे धर्म की किशोरी का अपहरण, हाथ पर बने धार्मिक चिन्ह पर डाला तेजाब
- मारपीट करने के साथ चाचा की हत्या करने की धमकी भी दी
- पास्को एक्ट में रिपोर्ट दर्ज, मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार
मुरादाबाद। थाना भगतपुर के क्षेत्र में गांव के ही रहने वाले चार युवकों ने दूसरे धर्म की नाबालिग का अपहरण करके कई दिनों तक गैंगरेप करके सनसनी फैला दी है। आरोप है कि विरोध करने पर हैवानियत पर उतरे युवकों ने हाथ पर बने धार्मिक चिन्ह को ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला दिया है और परिवार को खत्म करने की धमकी देने के साथ किशोरी के साथ मारपीट भी की गई है। पुलिस ने पास्को के तहत रिपोर्ट दर्ज करके मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह सनसनीखेज वारदात भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव दौलपुर बमनिया गांव की है। आरोप है कि सलमान, जुबैर, राशिद और आरिफ ने बीती दो फरवरी को नशीला रुमाल सूंघाकर किशोरी बेहोश कर दिया और कार से अपहरण करके ले गए। पीड़िता के मुताबिक उसे पहले कार से ले जाया और फिर ट्रेन से कहीं लेकर गए थे। आरोपी उसके होश में आने पर रुमाल सुंघाकर बेहोश कर देते थे।
उसे कमरे में बंद करके चारों ने दुष्कर्म किया और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी। भूख लगने पर उसे मांस खाने को दिया जाता था। इसलिए वह भूखी ही रहती थी। ट्रेन में उसे होश आया तो उसने एक यात्री से फोन लेकर घर सूचना देनी चाही तो सलमान ने उसके साथ मारपीट की और फोन देने वाले यात्री से भी बदतमीजी की थी। पीड़िता ने बताया कि गांव के सलमान ने उसकी चाची के साथ भी तीन दिन पहले बदतमीजी की थी।
आरोपी पीड़िता तो भोजपुर क्षेत्र में छोड़कर भाग गए थे, वह स्वयं ही अपने घर पहुंची थी। किशोरी ने रोकर परिवार को घटना की जानकारी दी जिससे परिजन परेशान हो उठे। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने किसी से शिकायत करने पर परिवार को खत्म करने की धमकी भी दी है। परिवार ने भगतपुर थाने जाकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर भी दी है।
पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ संगीन अपराध की धाराओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पोस्को एक्ट, तेजाब से किशोरी को जलाए जाने, जान से मारने की धमकी, नशीला रुमाल सूंघाकर अपहरण के साथ धारा के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर भगतपुर ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही इसके अन्य तीनों साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गांव में किशोरी का अपहरण और फिर उसके साथ गैंगरेप की घटना से ग्रामीणों के बीच रोष देखा जा रहा है।
ग्रामीणों ने पुलिस के आला अधिकारियों से अन्य बाकी तीन अपराधियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। इंस्पेक्टर भगतपुर का कहना है। तीनो फरार आरोपियों के ठिकानों पर बनाई गई अलग अलग पुलिस टीमों द्वारा दविश दी जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही शुरू कर दी है। पीड़ित पक्ष को पूरा इंसाफ दिलाया जाएगा।