
झांसी : नेपाल में भड़के दंगे के बीच झांसी के चार युवक फंसे हुए हैं। इनमें संदीप सोनी और उनके तीन मित्र शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी युवक नेपाल के पोखरा क्षेत्र में पर्यटन के लिए गए थे, लेकिन अचानक वहां दंगे भड़क उठे। हालात इतने गंभीर हो गए कि पूरे शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया और चारों युवक किसी तरह पास की पहाड़ी पर शरण लिए हुए हैं। स्थानीय प्रशासन भी दंगाग्रस्त इलाके में मुश्किल से पहुंच पा रहा है।
पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इन युवकों की जान बचाने के लिए तुरंत कार्रवाई की मांग की है। पत्र में उन्होंने स्पष्ट किया है कि केवल संदीप सोनी और उनके मित्रों की ही नहीं, बल्कि नेपाल में फंसे सभी भारतीय नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश लाने की जिम्मेदारी भारतीय सरकार की है।
प्रदीप जैन आदित्य ने कहा,
भारत सरकार को तत्काल प्रभाव से अपने राजनयिक चैनलों का उपयोग करके संकटग्रस्त क्षेत्रों में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालना चाहिए। यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने नागरिकों को हर हाल में सुरक्षित घर वापिस लाएं।
परिजनों का कहना है कि संदीप सोनी व उनके मित्रों ने फोन पर बताया था कि वे दंगे की वजह से सुरक्षित स्थान पर शरण लिए हुए हैं और उनका मोबाइल नेटवर्क भी अनियमित रूप से काम कर रहा है। परिजनों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है और वे सरकार से सक्रिय हस्तक्षेप की अपील कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Jalaun : तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर, तीन गंभीर रूप से घायल
Hardoi : कुल्हाड़ी से गला रेतकर पति ने की पत्नी की हत्या, बेटी घायल