संभाजीनगर जिले में ट्रक पलटने से चार मजदूरों की मौत व 11 घायल

मुंबई: संभाजीनगर जिले में कन्नड़-पिशोर मार्ग पर खांडी चंदन नाले के पास सोमवार सुबह तड़के गन्ने से भरा एक ट्रक पलटने से चार मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। इस घटना में 11 मजदूर घायल हो गए हैं, सभी का इलाज नजदीकी अस्पताल में हो रहा है।

पुलिस के अनुसार संभाजी नगर जिले में स्थित खांडी चंदन इलाके में आज तड़के 15 मजदूर ट्रक पर गन्ना लाद रहे थे। तभी अचानक ट्रक की बैलेंस बिगड़ जाने से ट्रक पलट गया और कई मजदूर दब गए। जैसे तैसे लाेगाें काे निकाला गया, तब तक मिथुन महारू चव्हाण (26), किसन धरमू राठौड़ (30), मनोज नामदेव चव्हाण (23) और कृष्णा मूलचंद राठौड़ (30) की ट्रक से दबकर मौत हो गई और 11 मजदूर घायल हाे गए। घायलाें की पहचान इंदलचंद, प्रेमचंद चव्हाण, इस्माइल अब्दुल, ज्ञानेश्वर देवीदास चव्हाण, विनोद नामदेव चव्हाण, लखन छगन राठौड़, उमर मूसा भेड़ा, सचिन भगीनाथ राठौड़, राहुल नामदेव चव्हाण, रविंद नामदेव राठौड़, सागर भगीनाथ राठौड़ और एक अन्य को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया। इनमें दो मजदूरों की अस्पताल में स्थिति गंभीर बनी हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही कन्नड शहर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और इन चारों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें