दक्षिणपुरी में बंद मकान से मिले चार बेहोश युवक, तीन की मौत, एक की हालत गंभीर

नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर के अंदर से चार युवक बेहोशी की हालत में पाए गए। इन चारों को तत्काल अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया गया है।

डीसीपी अंकित चौहान के अनुसार पुलिस को यह सूचना 5 जुलाई को एक पीसीआर कॉल के ज़रिए मिली, जिसमें जिशान पुत्र मुन्ने निवासी भलस्वा डेयरी ने बताया कि उसका भाई बार-बार फोन करने पर भी कॉल रिसीव नहीं कर रहा है। वह जिस घर में ठहरा था वह भीतर से बंद था। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जब घर का दरवाज़ा खोला गया तो अंदर का नज़ारा चौंका देने वाला था वहां पहली मंज़िल पर चार युवक बेहोश पड़े हुए थे।

जिशान ने पुलिस को बताया कि उसके रिश्तेदार इमरान उर्फ सलमान और मोहसिन, के साथ-साथ अन्य व्यक्ति हसीब (इलाजरत) और एक अज्ञात युवक उस कमरे में मौजूद थे। चारों युवक एसी मैकेनिक के रूप में काम करते थे और एक कमरे के सेट में रह रहे थे।

चारों को तत्काल अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया। चौथे युवक हसीब की हालत गंभीर होने के कारण उसे पहले सफदरजंग और फिर एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, मामला गैस लीक, एसी गैस या किसी अन्य रासायनिक रिसाव का हो सकता है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही असली कारण स्पष्ट हो पाएगा। मौके पर एफएसएल टीम और पुलिस अधिकारी मौजूद हैं और मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…